
Top GK Questions and Answer in Hindi
Top 40 GK Questions and Answer in Hindi - हम आपको आज इस पोस्ट में आपके लिए सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी के सभी एग्जाम में पूछे जाने वाले प्रश्न ले आएं हैं। सामान्य ज्ञान के पिछले वर्षो में पूछे जाने वाले सभी प्रश्नों को यहां सामिल किए हैं। आशा है कि आपको ये लेख जरूर पसंद आएगा।
1 इंगलैंड में अँग्रेजी राजभाषा कब बनी ?
आपका ऑप्शन है
A 1362 ई०
B 1388 ई०
C 1520 ई०
D 1415 0
2 कपास के लिए कितने डिग्री तापमान की आवश्यकता होती है ?
आपका ऑप्शन है
A 20°-30°C तक
B 30°-35°C तक
C 10°-15°C तक
D 15° 20°C तक
3 'सासी' भारत के किस राज्य की जनजाति है ?
आपका ऑप्शन है
A मध्य प्रदेश
B उड़ीसा
C उत्तर प्रदेश
D राजस्थान
4 नर्मदा नहर परियोजना किस राज्य से संबंधित है ?
आपका ऑप्शन है
A पंजाब
B हरियाणा
C राजस्थान
D प० बंगाल
5 महासागरों में सूर्य की किरणें अधिकतम कितने मीटर की गहराई जा सकती हैं ?
आपका ऑप्शन है
A 160
B 170
C 180
D 183
6 वृहस्पति ग्रह का सबसे बड़ा उपग्रह कौन है ?
आपका ऑप्शन है
A यूरोपा
B गैनिमीड
C कैलिस्टो
D आलमथिया
7 भारत में सर्वाधिक चमड़े की वस्तुएँ कौन राज्य उत्पादित करता है
आपका ऑप्शन है
A प० बंगाल
B तमिलनाडु
C उत्तर प्रदेश
D मध्य प्रदेश
8 ताजिकिस्तान की राजधानी है
आपका ऑप्शन है
A आशखबाद
B दुशानवे
C अस्ताना
D ताशकन्द
9 भारत में फलोद्यानों का स्वर्ग किस राज्य को कहा जाता है ?
आपका ऑप्शन है
A जम्मू-कश्मीर
B हिमाचल प्रदेश
C सिक्किम
D उत्तर प्रदेश
10 गर्म मसाला भारत में सर्वाधिक कौन राज्य उत्पादित करता है ?
आपका ऑप्शन है
A मेघालय
B सिक्किम
C केरल
D कर्नाटक
11 नोरमान बोरलॉग किस क्रांति से संबंधित है ?
आपका ऑप्शन है
A पीली
B हरित
C श्वेत
D इनमें से कोई नहीं
12 निम्नलिखित में कौन-सा विटामिन रक्त को थक्के करने में मदद है ?
आपका ऑप्शन है
A विटामिन B1
B विटामिन B9
C विटामिन D
D विटामिन K
13 भारतीय यूनिट ट्रस्ट की स्थापना कब हुई थी ?
आपका ऑप्शन है
A 1960
B 1964
C 1967
D 1975
14 'धनुक बाई' जो मुँह खोलने की कठिनाई है, वो का लक्षण
आपका ऑप्शन है
A प्लेग
B टेटनस
C हैजा
D इनमें से कोई नहीं
15 भारतीय देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की स्थापना कब हुई थी ?
आपका ऑप्शन है
A 1986
B 1990 ई०
C 1995 ई०
D 1996
16 किस पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य गरीबी का उन्मूलन और आत्म-निर्भरता था ?
आपका ऑप्शन है
A 3
B 4
C 2
D 5
17 इन्द्रधनुष...के कारण होता है
आपका ऑप्शन है
A परावर्तन
B अपवर्तन
C प्रकीर्णन
D विक्षेपण
18 धातुएँ अच्छी चालक होती हैं, क्योंकि इसमें होते हैं
आपका ऑप्शन है
A मुक्त इलेक्ट्रॉन
B उनमें रहने वाले अणु आपस में अति निकट होते हैं।
C उनमें रहने वाले अणु मुक्त रूप से टकराते हैं
D उनमें परावर्ती पृष्ठ होते हैं
19 डी० सी० एम० कप किस खेल से संबंधित है ?
आपका ऑप्शन है
A क्रिकेट
B हॉकी
C फुटबॉल
D गोल
20 किसी तत्त्व के रासायनिक गुण निम्नलिखित में से कौन तय करता है ?
आपका ऑप्शन है
A इलेक्ट्रॉनों की संख्या
B न्यूट्रॉनों की संख्या
C प्रोटॉनों की संख्या
D ये सभी
21 ऑडियो और विडियो टेप पर कौन-सा रासायनिक पदार्थ का लेप रहता है ?
आपका ऑप्शन है
A आयरन ऑक्साइड
B सिल्वर आयोडाइड
C सोडियम हाइड्रॉक्साइड
D इनमें से कोई नहीं
22 अन्तर्राष्ट्रीय वित्त निगम की स्थापना कब हुई थी ?
आपका ऑप्शन है
A 1956
B 1960
C 1965
D 1975
23 कैंसर शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है ?
आपका ऑप्शन है
A छोटी आंत
B गला
C त्वचा
D कोई भी अंग
24 रक्त का कौन-सा भाग गैसों के आदान-प्रदान में भाग लेता है ?
आपका ऑप्शन है
A लाल रक्तकण
B श्वेत रक्तकण
C हीमोग्लोबिन
D इनमें से कोई नहीं
25 एक्स-रे का आविष्कार किसने किया था
आपका ऑप्शन है
A हॉपिन्स
B रोएन्टजन
C मार्कोनी
D मोर्स
26 तितली के लार्वा को क्या कहते हैं ?
आपका ऑप्शन है
A टेडपोल
B रिंगवर्म
C कैटरपीलर
D इनमें से कोई नहीं
27 लम्बाई का मात्रक क्या है ?
आपका ऑप्शन है
A माइक्रोन
B मिलिमाइक्रोन
C ऊपर के दोनों
D इनमें से कोई नहीं
28 बड़े बंदरगाहों के सिवा अन्य बंदरगाह संविधान के किस सूची में है ?
आपका ऑप्शन है
A केन्द्रीय
B राज्य
C समवर्ती
D अवशिष्ट विषय में
29 पंजाब राज्य से हरियाणा कब अलग होकर बना ?
आपका ऑप्शन है
A 1962
B 1966
C 1968
D 1975
30 क्षेत्रीय परिषद के अध्यक्ष कौन होते हैं ?
आपका ऑप्शन है
A प्रधानमंत्री
B गृहमंत्री
C गृहमंत्री या कोई अन्य केन्द्रीय मंत्री
D योजना आयोग के उपाध्यक्ष
31 सर्वोच्च न्यायालय के नियम किस अनुच्छेद में वर्णित हैं ?
A अनुच्छेद-135
B अनुच्छेद-136
C अनुच्छेद-137
D अनुच्छेद-145
32 संसद के संयुक्त प्रवर समिति में कितने सदस्य होते हैं ?
आपका ऑप्शन है
A 22
B 27
C 45
D 30
33 भारत में कब पहली बार राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया गया था?
आपका ऑप्शन है
A 1962 ई. में
B 1966 ई. में
C 1987 ई. में
D 1978 ई. में
34 भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में विधान परिषद का वर्णन है ?
आपका ऑप्शन है
A अनुच्छेद-168
B अनुच्छेद-169
C अनुच्छेद-170
D अनुच्छेद-171
35 किसके अभाव से 'मधुमेह' रोग होता है।
आपका ऑप्शन है
A शक्कर
B इन्सुलिन
C कैल्सियम
D विटामिन
36 व्यापार नीति में शामिल है
आपका ऑप्शन है
A निर्यात-आयात नीति
B लाइसेंसिंग नीति
C विदेशी मुद्रा नीति
D भुगतान सन्तुलन नीति
37 'द आर्डर ऑफ गुड होप' किस देश का सर्वोच्च सम्मान है ?
आपका ऑप्शन है
A प्लूटोनियम
B यूरेनियम
C थोरियम
D रेडियम
38 निम्न में से किस पेड़ को अपनी वृद्धि के लिए सर्वाधिक मात्रा में जल की आवश्यकता होती है ?
आपका ऑप्शन है
A आम
B अमरूद
C बबूल
D यूकेलिप्टस
39 फलों के मीठे स्वाद का कारण हैं।
आपका ऑप्शन है
A लैक्टोस
B फ्रक्टोस
C माल्टोस
D राइबोस
40 भारत की संविधान सभा गठित करने का आधार क्या था?
आपका ऑप्शन है
A भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रस्ताव
B भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947
C भारतीय डोमिनियन के प्रांतीय / राज्य विधानमंडलों के प्रस्ताव
D केबिनेट मिशन प्लान, 1946