![]() |
| Sports quiz questions and answers in hindi |
हम आपको आज इस पोस्ट में आपके लिए सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी में Sports quiz questions and answers in hindi में पूछे जाने वाले प्रश्न ले आएं हैं। खेल सामान्य ज्ञान (Sport quiz questions and answers) के पिछले वर्षो में पूछे जाने वाले सभी प्रश्नों को यहां सामिल किए हैं। आशा है कि आपको ये लेख जरूर पसंद आएगा।
सवाल नंबर
निम्न में कौन-सा स्टेडियम हॉकी से सम्बन्धित नहीं है
(a) ध्यानचन्द स्टेडियम (लखनऊ)
(b) मरडेका स्टेडियम (कुवालालम्पुर )
(c) शिवाजी स्टेडियम (दिल्ली)
(d) वैम्बले (लंदन)
सवाल नंबर
भारत का राष्ट्रीय खेल संस्थान कहां पर है-
(a) दिल्ली
(b) पटियाला
(c) बम्बई
(d) कलकत्ता
सवाल नंबर
निम्न में एक ओर से खेले जाने वाले खिलाड़ियों की संख्या तथा खेल के नाम का युग्म है गलत को छटे-
(a) पोलो 4
(b) वास्केटबाल - 5
(c) वालीबाल 6
(d) हॉकी - 9
सवाल नंबर
भारतीय खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए अर्जुन पुरस्कार कब शुरू किया-
(a) 1961
(b) 1965
(c) 1969
(d) 1972
सवाल नंबर
सिली प्वाइंट निम्न में से किस खेल से सम्बन्धित है-
(a) कव्वडी
(c) ब्रिज
(d) शतरंज
सवाल नंबर
एशियाई खेलों में सबसे अधिक स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाला देश है-
(b) जापान
(a) भारत
(d) कोरिया
सवाल नंबर
निम्न में खेल व भारत की राष्ट्रीय ट्राफियां / कप हैं गलत युग्म छटें-
(a) फुटवाल संतोष
(b) क्रिकेट रणजी
(c) हॉकी - रंगास्वामी
(d) फुटबाल आगाखाकप
सवाल नंबर
डर्बी किस खेल से सम्बन्धित है।
(a) घुड़ दौड़
(b) फुटबाल
(d) मुक्केबाजी
सवाल नंबर
क्रिकेट के पिच की लम्बाई होती है
(a) 20.12 मीटर
(b) 20.5 मीटर
(c) 23.12 मीटर
(d) 19.5 मीटर
सवाल नंबर
पहला विश्व क्रिकेट कप कब शुरू हुआ।
(a) 1976
(b) 1978
(c) 1974
(d) 1975
सवाल नंबर
भारत का राष्ट्रीय खेल क्या है ?
(a) कचडी
(b) हॉकी
(c) बैडमिंटन
(d) तैराकी
भारत निम्न में किस विश्व क्रिकेट कप में प्रथम रहा ?
(a)1983
(b) 1979
(c) 1987
(d) 2003
सीमित ओवरों का विश्व कप क्रिकेट किस देश ने एक से अधिक बार जीता है।
(a) भारत
(b) वेस्ट इंडीज
(c) इंग्लैंड
(d) पाकिस्तान
सर्वप्रथम ओलम्पिक खेल यूनान के माउंट ओलम्पस में कब शुरू हुए-
(a) 776 ई.पू.
(b) 1896 ई.
(c) 100 ई.पू.
(d) 1900 ई.
आधुनिक ओलम्पिक खेल एंथेस में कब शुरू हुए-
(a) 1900
(b) 1896
(c) 1892
(d) 1904
भारत की किस महिला ने 1998 के एशियाई खेलों में 2 स्वर्ण पदक प्राप्त किये ?
(a) रोजी कुटटी
(b) पी. टी. ऊषा
(c) ज्योर्तिमय सिकन्दर
(d) मालेश्वरी
प्रथम एशियाई खेल 1951 में कहां आयोजित किये गये-
(a) दिल्ली
(b) बीजिंग
(c) सियोल
(d) टोकियो
प्रथम विश्व कप फुटबाल 1930 में किस देश में हुआ-
(a) इटली
(b) ब्राजील
(d) अर्जेंटीना
निम्न में खेल व उनसे सम्बन्धित ट्राफियां व कप दिये है गलत युग्म छटें-
(a) डूरंड कप - फुटबाल
(c) आगा खां - कप हॉकी
(d) अजनाल शाह कप - क्रिकेट
शारजाह कप किस खेल से सम्बन्धित है-
(a) हॉकी
(b) क्रिकेट
(c) फुटबाल
(d) कब्बडी
निम्न में कौन-सा कप / ट्राफी टेनिस से सम्बन्धित नहीं है-
(a) विम्बलडन ट्राफी
(b) डेविस कप
(c) फैडरेशन
(d) रणजी ट्राफी
निम्न में से कौन-सा कप / ट्राफी क्रिकेट से सम्बन्धित नही है-
(a) ईरानी ट्राफी
(b) रणजी ट्राफी
(c) क्रिकेट विल्स कप
(d) रंगास्वामी कप
निम्न में खेल व उससे सम्बन्धित मैदानों के युग्म है गलत को छटे-
(a) क्रिकेट - लीडस
(b) क्रिकेट - फिरोजशाह कोटला
(c) फुटबाल - अम्बेडकर स्टेडियम (दिल्ली)
(d) हॉकी - वानखेड़े (बम्बई)
वर्धमान शील्ड किससे सम्बन्धित है-
(a) कब्बड्डी
(b) हॉकी
(c) कुश्ती
(d) वालीवाल
निम्न में कौन-सी ट्रम क्रिकेट से सम्बन्धित नहीं हैं-
(a) एल. बी. डब्लू.
(b) डक
(c) गुगली
(d) ग्रैंड स्लेम
निम्न में खेल के साथ उनके ट्रम के युग्म दिये गये है गलत को छटे-
(a) बुली - हॉकी
(b) सडन डेथ- हॉकी और फुटबाल
(c) बिलियर्डस स्पाट स्ट्रोक
(d) क्रिकेट - चायना न
